संबंधितों को दिए कई दिशा निर्देश
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर-2024) की बैठक हुई। जिसमें 01 जुलाई 2023 से पूर्व पूनरीक्षण एवं 17 अक्टूबर 2023 से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने संबंधी जानकारी दी गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रे रिवीजन संबंधित गतिविधियों के सम्पादन के लिए 1 जून से 16 अक्टूबर तक अवधि निर्धारित है। इसके तहत् आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों का विखण्डीकरण/अनुभाग का शुद्धिकरण तथा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के पूर्व प्राप्त ऑनलाइन प्रपत्र 6, 6 क, 6 ख, 7 एवं 8 प्रपत्रों का निष्पादन किया जाना आपेक्षित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा उक्त बैठक में छुटे योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु किये जाने वाले कार्यों की चर्चा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से करते हुए उक्त कार्य हेतु आवश्यक सहयोग करने की बात कही। साथ ही सभी दलों से एक-एक बीएलए (बुथ लेवल एजेन्ट) नियुक्त करते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराने की भी बात कही। इसके उपरांत बैठक में उपस्थित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को छुटे योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने तथा प्राप्त प्रपत्रों को ससमय निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता सूची में विद्यमान पूर क्वालिटी/ब्लैक एंड वाइट को विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समेत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व संबंधित उपस्थित थे।