जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने ली लायंस क्लब की सदस्यता…

0
388

मिला औपचारिक प्रमाण पत्र व पिन, कहा क्लब के माध्यम से मानवता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः विश्व पर्यावरण दिवस पर लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड (क्लब संख्या 149615) के प्रेसिडेंट लायन दीपक कुमार द्वारा जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी को उनके कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल से भेजे गए क्लब की सदस्यता का औपचारिक प्रमाण पत्र व पिन प्रदान किया गया। श्री तिवारी ने मौक़े पर कहा कि मानवता की सेवा के लिए उनको जो भी कार्य या दायित्व क्लब द्वारा सौंपा जायेगा उसका वे पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. हर्षदेव गुप्ता, एडमिन रेणु रीना, ट्रेजरर विकास कुमार स्नेही, सर्विस चेयरपर्सन माधवी गुप्ता, चंद्रशेखर लाल गुप्ता, विजया लक्ष्मी गुप्ता सहित कान्हाचट्टी प्रमुख इंदु देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी।