न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवाः जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में शिविपुर कोठोतिया रेलवे लाइन निर्माण में लगी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास पर धमकी व गाली-गलौज करने का अरोप लगाया है। इस संबंध में राजा कंस्ट्रक्शन ने एसपी को लिखे पत्र में मामला संज्ञान में देते हुए कहना है कि 3 जून 2023 को सिमरिया विधायक श्री दास के द्वारा हमारे मैनेजर अविनाश को फोन करके धमकी एवं गाली-गलौज किया गया है, इससे पूर्व में भी ग्रामिणों के सामने बुकरू गांव में मुझे एवं हमारे सारे कम्पनी के कर्मियों को ग्राम सभा के दौरान काफी गाली-गलौज दिया गया था। पत्र में आगे बताया गया है कि ऐसे में हम इस महौल में कार्य करने से असमर्थ महसुस कर रहे हैं। इससे कार्य करने में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही एसपी से मामले को अपने संज्ञान में लाते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का आग्रह किया गया है।