बीडीओ सह सीओ की अध्यक्षता में समन्वय समिति की हुई बैठक

0
322

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोनी कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड में चल रही कल्याणकारी तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने प्रखंड में विभिन्न विभागों द्वारा चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए समस्यों को जल्द से जल्द निदान को लेकर आवश्यक कदम उठाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। बैठक के अंत में कहा कि आप सभी समन्वय स्थापित कर प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं। साथ ही प्रखंड वासियों का यह भी ख्याल रखें की को कोई भी समस्या का सामना ना करना पड़े और कोई समस्या हो भी तो हर संभव निदान को लेकर प्रयासरत रहें।