सड़क हादसे में कार चालक की मौत…

0
164

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा):
गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर कर्बला के समीप एक डिजायर कार जेएच 09 एडी 9027 अनियंत्रित होकर पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक सदर थाना क्षेत्र के भेंडिफार्म धर्मपुर गांव निवासी 32 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह पिता प्रमोद सिंह है। घटना बीते शुक्रवार की देर रात की है। बताया जाता है कि धर्मपुर गांव निवासी संदीप सिंह अपने घर से हजारीबाग की ओर जा रहे थे इसी क्रम में गांगपुर कर्बला के समीप कार अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे कार चला रहे संदीप की मौत घटनस्थल पर ही हो गयी। वहीं घटना की सूचाना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।