न्यूज स्केल संवाददात
चतराः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा बाजपाई द्वारा मन का मिलन पखवाडा कार्यक्रम प्राधिकार परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा के अथक प्रयास से 2017 के सिविल अपील के वादी एवं प्रतिवादी समझौते के लिए मध्यस्थ केंद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकर में उपस्थित हुए। इसमें मध्यस्थ अशोक साहू को अधीकृत किया गया, इनके प्रयास से उभय पक्षों के बीच समझौता कर वाद का निष्पादन किया गया। उक्त मामला 2014 में सिविल जज के यहां दायर हुवा था और लंबित था। जिसका निष्पादन संबंधित न्यायिक अधिकारी व प्राधिकार के प्रयास से 9 वर्ष में किया गया।