
न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा): टंडवा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगे कई जलमीनार खराब होने के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब पड़े जलमीनारों में पोकला गांव के भुईयां टोली, कसियाडीह में आंगनबाड़ी केंद्र के पास व कुमरांग कला स्थित धवईया टांड के मामले को लेकर पंसस राजेश चौधरी ने बीडीओ रंथु महतो को पत्र सौंपकर शीघ्र मरम्मतीकरण की मांग है। उन्होंने दिए गए पत्र में एक सप्ताह पूर्व लगे जलमीनार खराब हो जाने पर उसमें लगे सामग्री की गुणवत्ता जांच कराने की मांग किया है।