भद्रकाली इंटर कॉलेज के वाणिज्य और कला संकाय के परीक्षार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

0
200

न्यूज स्केल संवाददात
इटखोरी (चतरा):
इटखोरी प्रखंड अंतर्गत भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी के आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय के परीक्षार्थियों ने 2023 के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉलेज से कॉमर्स संकाय से कुल 21 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा लिखा था, जिसमें 10 प्रथम एवं 11 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वही आर्ट्स संकाय में कुल 381 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा लिखा था, जिसमें 148 प्रथम, 200 द्वितीय श्रेणी और 30 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं तीन विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर कॉलेज का नाम रोशन करते हुए जिला के टॉप टेन में भी स्थान बनाया है। कॉलेज के प्राचार्य रियाजउद्दीन अहमद ने बताया कि परीक्षा में यहां विद्यार्थियों का अथक मेहनत व प्रयास एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही भद्रकाली इंटर कॉलेज को राज्य सरकार से स्थाई प्रस्वीकृति भी प्राप्त हो चुका है। इसमें दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस कार्य के लिए साशी निकाय के अध्यक्ष स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास एवं साशी निकाय के सचिव जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं एसडीओ तथा परिषद सदस्य प्रधानाध्यापक केवी प्लस टू उच्च विद्यालय के सतीश लाल गुप्ता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। कॉमर्स संकाय में श्वेता कुमारी 379 अंक, अभिषेक कुमार यादव ने 383 अंक, ब्यूटी कुमारी ने 364 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है। वहीं आर्ट्स संकाय में नंदनी कुमारी ने 424, रजंती कुमारी ने 396 एवं रामू यादव ने 393 अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।