कहा गरीब व असहाय राशनकार्ड धारकों के साथ मनमानी करने वालों को नहीं बख्सा जाएगा, जनवितरण केंद्र के बाहर सूचना पट्ट, लाभुकों की सूची लगवाना का दिया निर्देश
न्यूज स्केल संवाददता
चतराः उपायुक्त अबु इमरान ने चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के नरेश चौधरी नामक व्यक्ति के नाम से संचालित जनवितरण प्रणाली केंद्र (पीडीएस दुकान) का औचक निरीक्षण सोमवार को किया। निरीक्षण के क्रम में लाभुकों द्वारा जानकारी दी गई की दुकानदार द्वारा राशन वितरण के समय कम अनाज दिया जाता है और राशन वितरण प्रक्रिया में अनियमित्ता बरती जाति है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी और बीडीओ गणेश रजक को संयुक्त जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जनवितरण केंद्र के बाहर सूचना पट्ट, लाभुकों की सूची लगा नहीं पाया गया। इसे लेकर उपायुक्त ने कहा यह नियम का उलंघन है, ऐसे दुकानदार के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई करें। इस दौरान डपायुक्त ने अपील किया की जिन जनवितरण केंद्रों पर लाभुकों की सूची है वहीं सेअपना अनाज का उठाव करें एवं सही मूल्य सही वजन देख कर राशन लें। अगर दुकानदार द्वारा लाभुकों को ज्यादा मूल्य या कम अनाज दिया जाता है तो इसकी सूचना अविलंब आपूर्ति कार्यालय को दें। मौके पर उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारी जिले भर में संचालित जनवितरण केंद्र का औचक निरीक्षण करते रहने और गरीबों के अनाज में कटौती करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही कहा कि गरीब व असहाय राशनकार्ड धारकों के साथ मनमानी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।