लोहरदगा में आदित्य विजन के 109 वें स्टोर का भव्य उदघाटन

0
153
लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के मिशन चौक के समीप नवनिर्मित आदित्य विजन के 109वें नए शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। उदघाटन के मौके पर निदेशक ने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अपनी लगन और कर्मठता से आदित्य विजन आज अपने 109वें शोरूम का उदघाटन कर रहा है। आदित्य विजन का एक ही संकल्प है कि अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखना जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में अधिक से अधिक सहूलियत दी जा सकी है। निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन बिहार और झारखंड एवं उत्तर प्रदेश का इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चैन है। जहा विभिन्न कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का संगम स्थल है। जहां ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार हर प्रकार का घरेलू उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे। आदित्य विजन के ग्राहक के लिए हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध है। आदित्य सेवा के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहते हैं। आदित्य विजन की विशेषता है कि सही सामान कम कीमत में उपलब्ध कराना, एक्सचेंज की उचित सुविधा, नो कोस्ट ईएमआई के साथ-साथ सेम डे फ्री होम डिलीवरी एंड इंस्टॉलेशन है। मौके पर श्वेता केशरी, अरविंद कुमार, प्रियंका शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।