
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): भाजपा सांसद डॉक्टर सुनील कुमार सिंह से चुनावी दौरे के क्रम में चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत सेरद एवं कनौदी की महिला एवं पुरुष किसानों ने बिशनापुर में लिफ्ट एरिगेशन लगवाने की मांग की थी। लेकीन दूसरी बार सांसद बनने के 4 वर्ष बीत चुके हैं, इसके बावजूद मांगों को पूरा करने में सांसद डॉक्टर सिंह असफल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार विषनापुर में लिफ्ट इरिगेशन लगने के बाद इससे सेरद, कनोदी, कल्याणपुर, रोमी, परोका, परोका खुर्द, बढ़ीचक, राजपुर, लोरम, मलकपुर समेत कई अन्य गांव लाभान्वित होंगे। वहीं चुनावी दौरे के क्रम में ग्रामीणों के उपरोक्त मांग पर सांसद डॉ. सिंह ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद जल्द ही लिफ्ट एरिगेशन का कार्य करवा दिया जाएगा। लेकिन चुनाव जीतने के 4 वर्ष बीतने के बाद भी सांसद ने कोई ध्यान नहीं दिया। पर क्षेत्र के किसान आज तक आश लगाए बैठी है कि कब सांसद लिफ्ट एरिगेशन लेकर आएंगे।