श्रम मंत्री की अध्यक्षता में विस्थापित रैयतों की समस्याओं को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

0
238

कहा सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण कर सभी विस्थापित परिवारों को करें लाभान्वित

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में विस्थापित रैयतों की समस्याओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें जिले में खनन कार्य कर रही सीसीएल की मगध, आम्रपाली व एनटीपीसी समेत अन्य परियोजना में विस्थापित प्रभावित लोगों के प्रतिनिधियों से विस्थापित रैयतों की समस्याओं की जानकारी ली गई। प्रतिनिधियों ने समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि कई परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है तथा योग्य रैयतों को नौकरी का लाभ नहीं मिल पाया है तथा कुछ परिवारों का बकाया भुगतान पूर्ण नहीं हो पाया है। सभी समस्याओं की जानकारी लेने के उपरांत श्रम मंत्री ने सभी जिले में खनन कार्य कर रही सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों को और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सत्यापन का कार्य पूर्ण कर सभी विस्थापित परिवारों को मुआवजा उपलब्ध कराएं तथा भूमि अधिग्रहण और पुर्नवास नीति से उन्हें लाभान्वित किया जाए। बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों को स्थानीय लोगों को नौकरी देने की बात कही तथा स्थानीय क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण अथवा कोचिंग उपलब्ध कराने की पहल करने की भी बात कही। बैठक में सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी, सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि व परियोजना में विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।