न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप प्रांगण में शुक्रवार को खतियान क्रांतिकारी माने जाने वाले जयराम महतो के आगमन को लेकर लोकनाथ महतो की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श करते हुए लोगों को दायित्व दिया गया। कार्यक्रम जनता हाई स्कूल खेल मैदान में कराने को लेकर स्थान का चयन किया गया व लगभग पाँच सौ लोगों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था करने पर सहमति जताई गई। बैठक में राजेन्द्र महतो, कमलेश यादव, राहुल सिंग, अनिल यादव, अजित यादव, संजय भारती, उपेन्द्र भोक्ता, रंजीत भोक्ता, विनोद महतो, मनोज महतो, प्रकाश महतो, रामविलास महतो, रवी वर्मा, रवि महतो,सुमन दास, सतेंद्र गुप्ता, इन्द्रदेव भारती समेत कई अन्य उपस्थित हुए।
खतियानी क्रांतिकारी जयराम महतो के कुंदा आगमन को लेकर लोगों ने की बैठक
For You