पूर्णाहुति व भंड़ारे के साथ सात दिवसीय महायज्ञ संपन्न

0
187

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा): टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कबरा गांव में आयोजित सात दिवसीय सती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारा के साथ संपन्न हो गया। पिछले सात दिनों से यज्ञ आयोजन के दौरान लोग पूरी तरह से आस्था व भक्ति में सराबोर रहे। वहीं अनवरत होने वाली यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए दूर-दराज के लोग पहुंचे। विदुषी साध्वी पूनम व बाबा विनोद मिश्रा ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ धार्मिक ग्रन्थों पर आधृत अमृतमयी प्रवचनों को सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भंडारे में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी। यज्ञ को सफल बनाने में संरक्षक सह स्थानीय मुखिया नीलेश ज्ञासेन, यज्ञ समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह, मनोज दांगी, राजेश कुमार, पूर्व मुखिया उपेन्द्र यादव, मोहन दांगी, उदय सिंह, सुधीर सिंह, मोनु कुमार समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।