चतरा। भाजपा जिस मुद्दों को लेकर केंद्र की सत्ता में आई थी, उस मुद्दों में एक भी मुद्दों पर खरा नहीं उतर पाई है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए जद (यू ) के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार पूरे देश में घूम घूमकर विपक्षी एकता बनाने में लगे हुए हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जद यू झारखंड प्रभारी अशोक कुमार चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित रंगीला होटल के सभा कक्ष में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार एवम संचालन जिला महासचीव रामस्वरूप दांगी ने किया।कार्यक्रम में पार्टी मजबूती को लेकर कइ बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि झारखण्ड में लगातर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. गोकुल नारायण दास समेत कई लोगों ने मंत्री श्री चौधरी के हाथो पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को पार्टी प्रदेश महासचीव मुन्ना मलिक, अनिल सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंद कुमार निराला, वरीय उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मुसाफिर कुशवाहा, चतरा विधनसभा प्रत्याशी केदार भुइयां, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव, बरवाडीह पंचायत के मुखिया संदीप कुमार सुमन, नुनगांव के पूर्व मुखिया सतीश दांगी, इमामुअल पॉल, इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष राजू ठाकुर, पत्थलगाड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वजीत आदि ने संबोधित किया।