न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): शनिवार को उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर कुंदा प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत सिंदरी गांव (टोला कोयता) निवासी सहदेव गंझू के घर पहुंचे सीडीपीओ मुरली यादव व बीडीओ खगेश कुमार। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण द्वारा उपायुक्त को तीनों दिव्यांग बच्चों से संबंधित जानकारी दी गई, तो त्वरीत कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमनी कुमारी को बच्चों को तत्काल नियमानुसार लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा एलएस व संबंधित कर्मियों को गांव भेज कर बच्चों की जांच करवाते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र व अन्य लाभ के लिए प्रक्रिया पुरी की गई, साथ हीं निर्देश के आलोक में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ प्रतापपुर तथा बीडीओ कुंदा दिव्यांग बच्चों के घर पहुंचकर तत्काल दो व्हीलचेयर व एक ट्राई साइकिल दिया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया की दिव्यांग बच्चों को जल्द ही पेंशन की स्वीकृति दी जाएगी आधार ना होने के कारण पेंशन स्वीकृति में विलंब हो रहा था। ज्ञात हो कि सहदेव गंझू के कुल छः बच्चे हैं जिनमे बड़ी बेटी की विवाह हो चुकी है। फिलहाल पांच बच्चे हैं जिसमें तीन दिव्यांग है और आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण बच्चों के भ्रण-पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया भरत यादव ने बताया की आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब इन बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है जल्द ही इन्हें सरकारी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।