एक ही रात दो घरों में चोरी, 52 हजार नकद, जेवरात समेत उड़ा ले गए लाखों के सामान

0
184

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गेजना पंचायत के ढोलिया गांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो घरों में चोरी के घटना को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह उठे और घर में बक्से और कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। लोगों की माने तो बगल में शादी के कार्यक्रम में बज रहे डीजे बाजे की आवाज के कारण लोगों को चोरी होने की भनक नही लगी और चोरों ने फायदा उठाते हुए पहले सतेंद्र यादव पिता जगदीश यादव के घर से दो बक्से में रखे 42,000 हजार रुपये नकद एवं बच्चों के कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली। इस दौरान ससुराल से आई पुत्री के जेवरात भी चोर ले उड़े। उसके बाद बढन यादव पिता महेश यादव के घर से दो बक्से तोड़कर 10 हजार नगद एवं अटैजी में रखे बच्चों के कुछ प्रमाण पत्र, 50 हजार के जेवर एवं जमीन के कागजात ले गए। इधर सूचना मिलते ही पिकेट प्रभारी विशेश्वर भगत तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की।