न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के मार्च तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं समीक्षा समिति (डीएलआरएसी) की बैठक जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों के साथ हुई। जिसमें पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक ऋण योजना 2022-2023 बैंको की उपलब्धियों, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सीडी रेशियों, सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एसएचजी योजना, एआईएफ हेतु लक्ष्य एवं उपलब्धियों, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों व आरसेटी चतरा के कार्यकलापों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा जिले में शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योग्य छात्र छात्राओं का अकाउंट खोले जिससे शत प्रतिशत को छात्रवृति से लाभान्वित किया जा सके। ऋण जमा अनुपात के मामले में जिले का 27.93 प्रतिशत को 35 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बीमित, मृतक का शतप्रतिशत क्लेम सेटल, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खाता शत प्रतिशत खोला जाय ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके। उपायुक्त ने जिले के प्रखंड क्षेत्रों में लगे एटीम एवं एटीम में कैस की उपलब्धता की समीक्षा की। साथ ही कहा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु बैंको में पडे लंबित आवेदन का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक शुभम कुमार शोम, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, एलडीएम देवव्रत शर्मा एवं सभी बैंको के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।