हादसे में बुलेट सवार युवक की दर्दनाक मौत

0
607

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर शनिवार को हो गयी। युवक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज बिंधानी गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र टिंकू कुमार यादव के रुप में की गई। मौके से चार पहिया वाहन नम्बर जेएच 11डी 2101 बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। हालांकि चार पहिया वाहन का नम्बर प्लेट घटनास्थल पर ही गिरा मिला। बाइक दुर्घटना की सुचाना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि टिंकू अपने चचेरे भाई कार्तिक कुमार यादव के साथ गिद्धौर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव विवाह समारोह में अपने बुलेट से आया था। दोनों युवक घूमने को ले जपुआ फुटबाल मैदान बुले से गये थे। वापस मसूरिया गांव आने के क्रम में एक चार पहिया वाहन ने बघमरी मोड़ के समीप अनियंत्रित हो जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी।