न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): शनिवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावा पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजित सिंह की अगुवाई में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानांतरीत रोजगार सेवक यदुनंदन राम को मुखिया ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के अलावा अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया श्री सिंह ने कहा कि रोजगार सेवक श्री राम के सेवाकाल में पंचायत क्षेत्र में मजदूरों को रोजगार निरंतर मिलता रहा। अपने कार्य के प्रति काफी वफादार रहे, जिसके कारण पंचायत क्षेत्र के मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन नहीं किए। वहीं रोजगार सेवक श्री राम ने कहा कि पंचायत से स्थानंतर होने के उपलक्ष्य में मुखिया व अन्य पंचायत वासियों द्वारा जो सम्मान दिया गया, उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। मौके पर उप मुखिया उपेंद्र कुमार दांगी, पंचायत सचिव चंदन कुमार, बीएफटी सुबोध कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नेपाल कुमार सिंह के अलावा सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।