एक ही परिवार के 8 लोगों को हाइवा ने रौंदा, दो की मौत, आधा दर्जन घायल, दो रेफर

0
796

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। जिले में तेज रफ्तार हाइवा का कहर जारी है। इस बार एक ही परिवार के आठ सदस्यों को बेकाबू हाइवा ने रौंद डाला। जिसमें मौके पर ही मनु उरांव और करनी कछप की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो को बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शेष चार लोगों का इलाज सिमरिया रेफरल अस्पताल में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पति-पत्नी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूसरी गांव के रहने वाले थे। दोनों ने बेटी की शादी सिमरिया थाना क्षेत्र के पसेरी गांव में पांच दिन पूर्व ही किया था। बेटी के चौठारी में सभी टेंपों बुक कर पसेरी गए थे और बेटी-दामाद व अन्य सदस्य के साथ घर लौट रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही पीरी जंगल पहुंचे, तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने टेंपों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे टेंपों पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही मनु उरांव और करनी कछप की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना और शीला ओपी से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।