न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत व श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत 16 मई से 31 मई तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए अधिकारी। कार्यक्रम में जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता ने परियोजना के सभी जीएम, एजीएम, डीजीएम, सीआइएसएफ, कामगारों व परिवारों के बीच स्वच्छता संकल्पों का शपथ-ग्रहण करवाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि सभी ने संकल्प दुहराकर समय सीमा के अंदर आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा रखने हेतु पौधारोपण करने व स्वच्छता को लेकर व्यापक साफ-सफाई के साथ हीं जागरूकता प्रचार-प्रचार समेत अन्य गतिविधियां शामिल कर अभियान को बेहतर बनाने का कार्य किए जाएंगे। बुधवार को परियोजना क्षेत्र में निर्मित पुलिस बल परिसर का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व प्रोजेक्ट जीजीएम ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर दोनो अधिकारियों के अलावे एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ कंपनी कमांडर संदीप कुमार, जीएम परियोजना एस बोस, एजीएम-एचआर धीरज गुप्ता, एजीएम (ओएंडएम) एके शुक्ला, एस बेरा जीएम (एफएम), जे जावेद एजीएम (पी एंड एस) व एके चावला एजीएम (एचआर) समेत अन्य मौजूद थे।