सीओ के नेतृत्व में आधा दर्जन बाइक जप्त

0
257

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा):
अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक एवं थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने संयुक्त रूप से गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक में अभियान चलाकर बीचो-बीच लगाए गए आधा दर्जन बाइकों को जप्त किया। इस कार्यवाई से सड़क पर व सड़क के किनारे लगाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गई। बताया जाता है कि गिद्धौर सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर बेवजह बाइक चालक बाइक को जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं। वैसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। गुरुवार को बट सावित्री की पूर्व संध्या पर मुख्य बाजार में महिला खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण चौक चौराहे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जबकि बाइक चालकों द्वारा बेवजह जहां तहां बाइक को खड़ा कर दिया गया था। जिसकी सूचना सीओ व प्रभारी को दिया गया। तो सीओ व थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आधा दर्जन बाइक को जब्त कर थाना ले आये। साथ ही चौक चौराहों को खाली करा दिया गया।जबकि गिद्धौर मुख्य चौक में इधर उधर बाइक नहीं लगाने का निर्देश दिया है।