न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना स्थित कार्यालय के समक्ष झारखण्ड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता गुरदयाल साव व संचालन रमेश वर्मा ने किया। जहां कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के सीसीएल कोलवरी कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज रजक, महामंत्री राजीव रंजन सिंह, झारखण्ड प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, मंत्री मुकेश कुमार, आम्रपाली सचिव शिवकुमार सिंह ने भाग लिया। सभा में भारतीय मजदूर संघ ने रमेश वर्मा को सम्बद्धता प्रमाण-पत्र सौंपा। मौजूद वक्ताओं ने संगठन के उपलब्धियों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। मौके पर नए कार्यकारिणी समिति का गठन करते हुए अध्यक्ष गुरदयाल साहू, महामंत्री रमेश कुमार वर्मा, संगठन मंत्री ओम कुमार की जिम्मेवारी दी गई। मौके पर पवन कुमार, अनूप खन्ना, धीरेंद्र चौधरी, राजेश साव, संजय महतो, रवि रवानी, सुनील साव, संतोष वर्मा, सुनील यादव, ओम कुमार, अशोक साव, मनोज साव, महेंद्र साव, जयलाल राणा, कामख्या सिंह, नरेश महतो, दीपक साव, सुजीत कुमार, नारायण कुमार, बजरंगी पासवान समेत सैंकड़ों मजदूर उपस्थित थे।