
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय परिसर स्थित तीन हरे पेड़ तथा विद्यालय भवन ध्वस्त करने से क्षुब्ध हुए उपायुक्त ने टीम गठित कर जांच करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यालय प्रशासन द्वारा लाखों रुपया की कबाड़ विद्यालय अवधि में तथा बंद अवधि में कबाड़ी वाले के पास बेचने की वीडियो तथा फोटो क्लिप उपयुक्त चतरा को भेजा गया था। जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित किया। उपरोक्त टीम में शामिल चतरा डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मंजू देवी ने भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर से पेड़ की कटाई व भवन ध्वस्त देखा। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह से संबंधित आदेश या स्वीकृति पत्र की मांग की गई, तो किसी भी प्रकार का आदेश पत्र विद्यालय के प्राचार्य प्रस्तुत नही कर पाए। वहीं निरीक्षण के दौरान तीन माह से मध्याह्न भोजन में बच्चों के थाली से अंडा व फल गायब रहने की शिकायत मिली। सभी शैक्षणिक तथा गैरशैक्षणिक कर्मियों की एक-एक कर हाजरी लिया। जिसमें एक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने मध्याह्न भोजन संबंधी अभिलेख की जांच किया तो अभिलेख संधारण नही पाया गया। इस विषय में डीईओ श्री मिश्रा ने बताया की विद्यालय में अनियमितता पाई गयी है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।