जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने समन्वय स्थापित कर सभी योजनाओं को पूर्ण करने के दिए निर्देश

0
189

न्यूज स्केल संवाददाता

चतराः समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी पदाधिकारी, बीडीओ एवं अंचलाधिकारियों के साथ हुई। बैठक में उपस्थित सभी विभाग के पदाधिकारियों से विभागवार लंबित योजनाओं के कारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में मौजूद समस्या को लेकर अपना पक्ष रखने हेतु आमंत्रित किया गया तत्पश्चात मामलों के निराकरण एवं निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन एवं अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने। व्यक्ति प्रतिदिन के आंकड़ो में सिमरिया और टंडवा प्रखंड द्वारा किये गए कार्यों को लक्ष्य अनुरूप न पाकर ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। अमृत सरोवर अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम और एक्टिव आधार बेस्ड पेमेंट के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उक्त योजना में पिछड़े हुए बीडीओ को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत किये कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि इस योजना को प्राथमिकता पर रखते हुए तत्वरित कार्य किया जाए। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत को वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त एवं व्यय राशि की जानकारी लेते हुए उन्होंने विगत बैठक में राशि को चापानल मरम्मती हेतु खर्च करने के निर्देश के अद्यतन प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने मरम्मती कार्य तत्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत पेंशनधारियों के मासिक भुगतान की अघतन प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि पेंशन अंतर्गत दी जानेवाली राशि किसी भी हाल में लंबित न रहें। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना और फसल राहत योजना के अंतर्गत किये गए प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के स्तिथि की जानकारी लेते हुए उन्होंने सत्यापन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सत्यापन के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट हेतु भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। दुधारू मवेशी वितरण योजना की जानकारी लेते जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला योजना अनावद्ध निधि राशि अंतर्गत पूर्ण, क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी लेते हुए विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत चल रहे कार्य यथा भेड़ी फार्म में पर्यटकीय सुविधाएं, जिला मुख्यालय में जवाहरलाल स्टेडियम, सिमरिया स्टेडियम सहित अन्य का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी, बीडीओ एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।