
शांति आश्रम में विद्यार्थियों के बीच फल व खाद्य सामग्रियों का वितरण
न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगाः समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डॉ राम बल्लभ भारती की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कीं। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने, विज्ञान, संस्कृति और संस्कार के ज्ञानी बताते हुए कहा कि डॉ भारती ने अपना सर्वस्व जीवन शिक्षा जगत के लिए न्योछावर कर दिया। उनकी पुत्री रीमा भारती ने दुर्भाष से कहा कि मुझे गर्व है कि मैं डॉ राम बल्लभ भारती की पुत्री हूं। इस महान शख्सियत ने आज ही के दिन 15 मई 2021 को हम सब को इस संसार में छोड़कर श्रीहरि के चरणों में विलिन हो गए। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्हें हमेशा की तरह उत्साहित रखे। मैं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हुए उनकी आत्मा की शांति और स्वर्ग लोक में स्थान के लिए प्रार्थना करती हूं। सुपुत्री रीमा भारती के सौजन्य से किस्को मोड़ के समीप स्थित शांति आश्रम में विद्यार्थियों के बीच फल व खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही यज्ञ और हवन किया गया।