हैपकिडो चौंपियनशिप में लावालौंग के बच्चों को मिला सिल्वर मेड़ल

0
251

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद स्कूल के प्रांगण में फर्स्ट झारखंड स्टेट हैपकिडो चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों एवं कोच नें भाग लिया। इस चौंपियनशिप में जिले के अतिसुदूरवर्ती कहे जाने वाले लावालौंग प्रखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। संपूर्ण कार्यक्रम हैपकिडो के प्रदेश अध्यक्ष विकास केसरी, संरक्षक मो. जमालउद्दीन एवं प्रदीप कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री केसरी ने कहा कि लावालौंग जैसे सुदूरवर्ती प्रखंड में लावालौंग ताइक्वांडो एसोसिएशन के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा एवं अपने टीम के कर्मठ एवं कोच आदित्य कुमार को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं जिनके मेहनत से मात्र एक महीने में यहां के मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों नें जबरदस्त प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल व चौंपियनशिप का सर्टिफिकेट प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। ये बच्चे आगामी भविष्य में मार्शल आर्ट में आसमान की बुलंदियों को छू सकेंगे। प्रतियोगिता में गौतम कुमार, आनंद कुमार एवं बादल कुमार ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ एवं एसडीओ अविनाश कुमार के द्वारा बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।