आग का तांडव 235 घर जलकर हुए राख, भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न, जैसे तैसे लोग जाना बचाने घर से निकलकर भागे…

0
845

जान बचाने घर से निकले लोग, आखों के सामने जल गए आशियाने, देखते रह गए लोग

न्यूज स्केल डेस्क

बेगूसराय/मोतिहारी। बिहार के बेगूसराय और मोतिहारी में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। भीषण आग लगने से दोनो जिले में तकरीबन 235 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए। बेगूसराय जिले में मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव स्थित पथला टोला के एक घर में भीषण आग लग गई और आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के करीब 200 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले लिया, जिसके कारण लोग आग बुझा नहीं पाए और घर लगातार धू-धू कर जलने लगा। वहीं आग लगने के बाद लोग घर से किसी तरह निकल कर जान बचाया और इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी। वहीं दमकल कर्मी की टीम करीब 1 घंटे के बाद मौके वारदात पर पहुंचा तब तक करीब 200 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है मचा हुआ है। वहीं दूसरी बड़ी खबर बिहार के मोतिहारीं से सामने आई है जहां रात्रि में तेज आंधी के वजह से एक भीषण आगलगी कि घटना घटित हुई है। जिसमे लगभग 35 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं।

यह घटना जिले के कल्याणपुर थाना छेत्र के सिसवा सोभ गांव कि है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कल रात्रि में एकाएक आई तेज आंधी में लगभग 35 घर को अपने लपेटे में ले लिया। बताया जाता है कि जब तेज आंधी है तो उस वक्त गांव के पीछे बासवाड़ी से एक आग का गोला उड़ता आया जो एक झोपड़पट्टी में आकर गिरा और देखते देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया। गांव वाले जबतक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक इस भीषण आग के लपेटे में लगभग 35 घर आ गए और एक पूरी बस्ती ही जल कर राख हो गई। हालांकि ग्रमीणों के सूचना पर घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल कि गाड़ी पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

वही स्थानीय लोगो कि माने तो इस घटना में जान माल कि छति तो नहीं हुई है। लेकिन आर्थिक छति काफी हुई है। जिसका मुआयना स्थानीय अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किया। सूत्रों के अनुसार अंचलाधिकारी के रिपोर्ट के बाद मुआवजे की प्रक्रिया कि जाएगीं।