युवा चरित्र निर्माण शिविर के समापन पर मंत्री पुत्र रोहित उरांव का स्वागत 

0
167
गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में विधायक मद से निर्मित भवन का हुआ उदघाटन
लोहरदगा: आर्यवीर दल झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में सात दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रामेश्वर उराव के सुपुत्र रोहित उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, शिक्षाविद् एलआर सैनी, रांची से समाजसेवी सुनील गुप्ता का आमसेना के उपाचार्य कुंजदेव मनीषी एवं आचार्य शरचचंद्र आर्य की अगुवाई में झारखंडी वेद भूषा  एवं वाद्ययंत्र के साथ स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तिलक व पुष्पवर्षा के साथ भव्य रूप से आर्यवीर दल व वीरांगना दल के सदस्यों द्वारा की गई। इधर विधायक मद से निर्मित एक हॉल का उदघाटन संयुक्त रूप मंत्री रामेश्वर उराव के पुत्र रोहित उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, शिक्षाविद् एलआर सैनी, डॉ कुंजदेव मनीषी, समाजसेवी सुनील गुप्ता, शरचचंद्र आर्य की उपस्थिति में फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के नारियल फोड़कर भवन का उदघाटन किया गया।