न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित समदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रेडक्रॉस सोसाइटी चतरा के द्वारा द आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक शंकर दांगी के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें 25 यूनिट रक्तदान लोगों ने किया। रक्तदान शिविर द आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रवि शंकर गुरुजी के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित किया गया। शिविर में एएनएम रिंकू कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।