डीप बोरिंग से दूर होगी गांव में पानी की समस्या
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत सिंदरी गांव में बढ़ते गर्मी के साथ शुद्ध पेयजल को लेकर ग्रामीणों में हाहाकार मचा गया है। लोग किसी तरह से चुवे के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। इसे देखते हुए मुखिया भरत यादव ने पहल करते हुए गांव में डिजिटल मीटर से पानी का लेयर चेक करवाया, ताकी चिन्हित स्थान पर डीप बोरिंग करवाया जा सके। मुखिया ने बताया उक्त गांव में पहले भी 300 फीट तक बोरिंग हुई थी, लेकिन पानी नहीं मिला था। इसीलिए डिजिटल मीटर से जांच की गई है, मीटर से सटीक जानकारी मिलने पर चिन्हित स्थान पर डीप बोरिंग करवाया जाएगा। डीप बोरिंग होने से जल्द ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगा।