दो पुलिस अवर निरीक्षक सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों के साथ आम लोगों को कर रहे जागरुक

0
319

न्यूज स्केल संवाददाता

मयूरहंड(चतर)। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान मयूरह़ंड थाना क्षेत्र में पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह और मुकेश कुमार के द्वारा विशेष रुप से चलाया जा रहा है। दोनों पुलिस पदाधिकारी शनिवार को स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय मयूरह़ंड और सैलजा गिरजा उच्च विद्यालय करमा में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षक की भूमिका निभाई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। श्री सिंह ने बताया कि बीते दिनों कई जानें सड़क दुघर्टना में चलीं गईं। जिसका कारण बिना हेलमेट गाड़ी चलाना एवं कम उम्र के बच्चों के हाथों में गाड़ी सौंपना रहा। इसके अलावा वाहन चलातें हुए मोबाइल से बात करना, शराब पीकर गाड़ी चलाना मुख्य रुप से शामिल है। इसके अलावा छात्रों को जेब्रा क्रोस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बच्चों से पुलिस पदाधिकारीयों ने कहा की जीवन अनमोल है, आप जब भी सड़क पर चलें तो अपनी बाईं योर ही चलें और आने जाने वालों के गतिविधियों का भी ख्याल रखें, इससे आप सुरक्षित रहेंगे। वहीं कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल नहीं देने की अपील अभिभावकों से की।