न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में सिविल कोर्ट सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह व संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपेई ने किया। लोक अदालत में वादों के निष्पाद के लिए कुल 8 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार सिंह, सदस्य दुखी प्रसाद व कृष्णा राम अधिवक्ता, दुसरे बेंच में एडीजे तृतीय राकेश चंद्रा सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, तीसरे में मोहम्मद उमर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सदस्य आशुतोष कुमार एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव पैनल अधिवक्ता, 4थे में कमल रंजन अवर न्यायाधीश तृतीय, एवं सदस्य सुजीत कुमार घोष एवं शिशिर कुमार पाण्डेय पैनल अधिवक्ता, पांचवें में अदनान अकीब, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ एवं रामाशीष पाठक, सूरज अग्रवाल पैनल अधिवक्ता, 6ठे बेंच में सदीश उज्ज्वल बेक न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सदस्य प्रवीण रंजन एवं दिलीप कुमार सिंहा पैनल अधिवक्ता, बेंच 07 में विपिन दुबे कार्यपालक दंडाधिकारी एवं सदस्य विद्यानंद कुमार सिंह एवं सौरभ मिश्रा पैनल अधिवक्तागण तथा आठवें बेंच में मधुकर कुमार अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम, सदस्य प्रेम सिंह, मारुति जायसवाल शामिल थे।