पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से शॉप के ऊपर घर में सो रहे युवक की बची जान
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः शहर के चर्चित न्यू फेमस मेडिकल और नेशलन फार्मा में देर रात भीषण अगलगी की घटना में लाखों की दवाइयां जलकर खाक हो गई। हालांकि इस दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल मेडिकल शॉप के तीसरे तल्ले में सो रहे एक युवक की जान बचाई और घंटो मशक्कत के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सहारे आग पर काबू पाया गया। शहर के मेन रोड स्थित पुराने पेट्रोल पंप के समीप संचालित दो बड़े मेडिकल शॉप में अगलगी की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। रात करीब ढाई बजे लगी आग में मेडिकल शॉप का तीन मंजिला इमारत जलकर राख हो गया। वहीं शॉप के समीप संचालित साहू मेडिकल व गया मिष्ठान समेत आसपास के आधा दर्जन घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट का कारण इन्वर्टर में ब्लास्ट बताया जा रहा है। हालांकि न्यू फेमस मेडिकल के संचालक मोहम्मद शमीम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आज के टेक्नोलॉजी में शॉर्ट सर्किट होने पर एमसीबी गिर जाता है। बावजूद इतने बड़े पैमाने पर आगजनी की घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है। वहीं घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।