दुर्घटना में गंभीर युवक का जमीन पर रिम्स में चल रहा इलाज…

0
199

न्यूज स्केल संवाददाता

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के तिलरा गांव के चंदन कुमार दास पिता राजेश रविदास 20 वर्ष मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन दिन पूर्व गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती करवाया गया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है और जीवन-मौत से जूझ रहा है, अभी तक होश नहीं आया है। युवक के सर में गंभीर चोट आई है, जिससे माथे में ब्लड जम गया है। रिम्स जैसे बड़े संस्थान में भर्ती होने के बावजूद युवक जमीन में पड़ा ऑक्सिजन पर इलाजरत है। ऐसे में लाजमी है गरीब परिवार का रो-रो कर क्या हाल होता होगा, परिजन गुहार लगा रहे कोई मसीहा मेरे बेटे को बचा ले। यह परिवार अत्यंत गरीब है अपने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराने में आसमर्थ हैं और सबसे बड़े संस्थान का यह हाल है। परिजनो ने सभी समाज के लोगों से प्रार्थना कर रहा कोई मेरा बेटा को बचा ले। इसके लिए घायल युवक के पिता का संपर्क नंबर 6370914451 मदद के लिए प्रसारित किया जा रहा है।