बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, शिक्षकों को दिए कई निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचिक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सिंह ने उत्क्रमित प्राथमिकी विद्यालय सिमरातरी में बच्चों से पूछ-ताछ की जिसमें बच्चे सटीक उतर दीये। इसके बाद बीडीओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा पहुंचे। जहां विद्यालय प्रधनाध्यपक कृष्णा मोची अनुपस्थित पाये गये। जिसपर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों के अंदर स्पस्टीकरण की मांग की। साथ ही अन्य विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालयों में उपलब्ध व्यवस्था के साथ बच्चों से शिक्षा व एमडीएम से संबंधित जानकारी लेते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुखिया पति मुकेश कुमार साव, शिक्षक रवि प्रियदर्शी सहित अन्य शामिल थे।
पीएम आवास लाुभक दिवस का आयोजन, संबंधितों को दिए गए कई दिशा निर्देश
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायत में गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुक दिवस का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने अलग-अलग पंचायत में जाकर लाभुकों से सीधा संवाद किया। बीडीओ सहित अन्य प्रतिनियुक्ति कर्मियों ने अधूरे पड़े आवास के लाभुकों की समस्या से अवगत हुए और त्वरित निष्पादन करते हुए उन्हें अधूरे आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया गया की आवास जल्द पूर्ण नहीं किए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी करवाई भी की जा सकती है। यहां तक की राशि की रिकवरी के साथ प्राथमिकी दर्ज भी किया जाएगा। वैसे में लाभुकों से अपील करते हुए जल्द अधूरे आवास को पूर्ण करने को कहा गया। अभियान में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव के अलावे मुखिया सरिता देवी, समीरा कुमारी, निर्मला देवी, बेबी देवी, डेगन गांझू व जगदीश यादव आदि शामिल थे।