विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चलाया जा रहा जागरुक्ता अभियान

0
154

न्यूज स्केल संवाददाता

चतराः झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्त्वाधान में, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं सचिव प्रज्ञा बाजपेई के द्वारा 13 अप्रैल 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 12 प्रखंडों में जागरुक्ता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों के पीएलवी की एक ऑनलाइन मीटिंग कर सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को न्यायालय में लंबित सभी सुलहनीय वादों का अधिक से अधिक निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया। सचीव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के दीवानी मामले, सुलहनिय अपराधिक मामले, बैंक सर्टिफिकेट केस, वैवाहिक पारिवारिक (विवाह विच्छेद को छोड़ कर), श्रम संबंधित, भू अधिकरण से संबंधित, राजस्व संबंधित, वेतन व भत्ता व सेवा निर्मित लाभ से संबंधित, बिजली व जल बिल से संबंधित (अशमनीय मामले को छोड़कर), उत्पाद व वन विभाग से संबंधित, नाप तौल भिभाग से संबंधित, चेक बाउंस, विवाद पूर्ण निस्तारण योग्य मामले, मनी रिकवरी केस व अन्य सुलहनीय मामले का निष्पादन कराया जा सकता है। सचिव ने सभी पीएलवी को निर्देश दिया की अपने प्रखंडों के लोगों को 13 अप्रैल तक वादों के निष्पादन करने के लिए प्रेरित करें। गोविंद ठाकुर प्रतापपुर, मयूरहंड में मुजाहिर हुसैन और दयानंद कुमार शर्मा, अशोक यादव और पिंटू रविदास कान्हाचट्टी, इटखोरी में पूनम देवी और कृष्ण मुरारी, सिमरिया में सुबोध कुमार शर्मा, गिद्धौर में संभू कुमार राणा, चतरा में अनिल कुमार, लावालोंग में रविकांत, टंडवा में राजेंद्र ओझा, पत्थलगड़ा में रविंदर कुमार, हंटरगंज में कुमार विवेक रंजन, कुंदा में संजय कुमार चौचुरी ने इस संदर्भ में व्यापक प्रचार प्रसार किया।