उपायुक्त ने की जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा, कहा कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

0
327

न्यूज स्केल संवाददाता

चतराः गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रतापपुर प्रखंड अन्तर्गत हिंदियाकला में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद से बिरहोर परिवारों के बीच पेयजलापूर्ति हेतु लगाये गए चापानल के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। माता कॉलेश्वरी मंदिर स्थित पेयजल की आपूर्ति हेतु विद्युत की आवश्यकता को देखते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। ताकि वहां पेयजल की आपूर्ति की जा सके। भेड़ी फार्म में चल रहे सौदर्यीकरण कार्य एवं कैंटीन निर्माण, सड़क निर्माण कार्य समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए उसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिला अनुमण्डलीय पुस्तकालय में चल रहे सोलर पैनल के अधिष्ठापन कार्य, पुस्तकालय नवीकरण कार्य, भवन मरम्मति कार्य समेत अन्य अतिआवश्यक कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र को निर्देशित किया कि कार्यों का समय-समय पर अपने स्तर से निगरानी कर शीघ्र कार्य को पूर्ण करायें। जिससे जिले के छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द इसका लाभ प्राप्त हो। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद, विशेष केन्द्रीय सहायता मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसे योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी हैं का उद्घाटन कार्य एवं संबंधित को हस्तगत कराएं। साथ ही वैसे योजनाएं जो अभी पूर्ण नहीं हुए है उसे दिए गए समय सीमा के अंदर निगरानी रखते हुए पूर्ण कराएं। वहीं जिन योजनाओं का कार्य प्रारंभ करना है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाय ताकि शिलान्यास का कार्य किया जा सके। बैठक में एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी अविक अंबाला समेत सभी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।