ग्रामीणों ने लगाया निर्माण में अनियमित्ता का अरोप
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के द्वारी पंचायत अंतर्गत मॉडल आंगनबाड़ी सह नर्सरी स्कूल पूर्वी भाग 1 में 15वें वित्त से स्थापित जल मीनार निर्माण के साथ हुआ खराब। मालूम हो कि लगभग दो माह पूर्व द्वारी आंगनबाड़ी भाग 1 में 15वें वित्त की राशि से जल मीनार लगाया गया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है की योजना में ना ही बोर्ड लगाया गया है, ना ही नल लगा है और जल मीनार से पानी भी सफलाई नही हो रहा है। ऐसे में सरकारी राशि के खर्च के बाबजूद केंद्र पहुंचने वाले बच्चों को सुद्ध पेयजल से वंचीत हो रहे हैं। ऐसे में सरकारी के खर्च होने के बाबजूद आंगनबाड़ी में लगा जल मीनार केंद्र की शोभा बढ़ा रहा है। यहां तक की योजना से संबंधित बोर्ड भी नही लगाया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मॉडल आंगनबाड़ी की जांच करवाते हुए उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।