न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के पचमो गांव केा आदर्श गांव के रुप में 2017 में चयन किया गया। फिर भी सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। जबकी संभवतः सांसाद आदर्श ग्राम के तहत चयनीत गांवों में सभी मुलभूत समस्याओं को सुचारु करते हुए हर संभव सुविधाएं सुलभ करा है। लेकिन उक्त आदर्श गांव के लोग लगातार बदहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण दिलीप यादव, सनोज यादव, श्री यादव, धनंजय यादव आदि का कहना है की सड़क की समस्या उनके लिए अभिशाप बनी हुई है। इसके चलते आये दिन ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। स्थिति ऐसी है कि इस आधुनिक युक में भी गांव में सड़क के अभाव में चार पहिया वाहन नही पहुंच पाता है। जिसके चलते कभी कोई बीमार पड़ जाये तो उन्हे जैसे-तैसे नजदीक के पक्की सड़क तक जाना पड़ता है। इस गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों कहना है कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी कई बार इस समस्या को लेकर मापी के लिए पहुंच चुके हैं। पर हर बार ग्रामीणों को झूठा दिलासा ही हाथ लगी है। बताते चले की 2017 में इस गांव को आदर्श गांव घोषित किया गया था, जिससे लोगो को ऐसा लगा था की अब शायद इस गांव का भला होगा, पर यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जो अदर्श ग्राम अभियान को मुह चिढ़ा रहा है।