13 वर्षीय बच्ची ने अपनी जान जोखिम में डालकर कूएं में गिरे बच्चे की बचाई जान…

0
1003

कुएं के दिवाल से टक्कराने से बहादूर बच्ची हुई गंभीर रुप से घायल

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया गांव में बीते देर शाम आंगन में खेलते खेलते तीन वर्षीय एक बच्चा चालीस फिट गहरे कूएं में जा गिरा। इसी दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसिया की 13 वर्षीय छात्रा काजल कुमारी ने बच्चे को गिरते देख खुद के जान की प्रवाह किए कूएं में छलांग लगा दी चोटील हो गई है। वहीं घायल बच्ची का इलाज उसके पिता सुरेश भुइयां ने गांव के झोला छाप डॉक्टर से करवाया। ऐसे में साहसी बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आर्थिक तंगी के कारण परिजन समुचित इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। जानकारी अनुसार कूप में गिरा बालक शिवम कुमार छः माह से अपने ननिहाल में रह रहा है। लगभग एक घंटा के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे बच्चा व बहादूर बच्ची को कूप से सुरक्षित बाहर निकाला।