न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज स्थित बंगला चौक के समीप रविवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से मुखिया रामदेव यादव व पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी ने विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर किया। उद्घाटन के पूर्व कैलाश पांडेय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि सेंटर के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधा लोगों को मिल सकेगी। वही संचालक पवन यादव ने बताया कि यंहा पैन कार्ड, डाईविंग लाइसेंस, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रेलवे टिकट, हवाई टिकट, बिजली बिल, मोबाईल रिचार्ज, फोटो कॉपी, लेमिनेशन, लाईफ इंश्योरेंस, पैमेन्ट ट्रांसफर, प्रिन्ट आउट आदि के कार्य होंगे। कार्यक्रम में मुखिया व पूर्व विधायक प्रतिनिधि के साथ इंद्रदेव साव, घनश्याम यादव, बिरेंद्र यादव, परमेश्वर दांगी, कोमी यादव आदि उपस्थित थे।