कंट्रक्शन कंपनी पर ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र क्षेत्र में संचालित सीसीएल की बहुचर्चित कोल परियोजना आम्रपाली के होन्हे से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सड़क में बड़ी-बडी दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) द्वारा आनंद एंड सिरा कंट्रक्शन कंपनी के माध्यम से उक्त ट्रांसपोर्टिंग सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जो घटिया बालू के प्रयोग कर निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का अरोप है कि संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में कंपनी बालू घाटों से परिवहन लागत बचाने हेतु स्थानीय नदियों में अत्यधिक उत्खनन करवाकर उसका अस्तित्व व सुरतेहाल बिगाड़़ने के साथ मिट्टीयुक्त बालू निकालकर उपयोग कर रही है। यही कारण है कि पीसीसी में ढलाई के साथ ही दरारें पड़ने लगी हैं।