मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा विद्यालय का जलमीनार

0
335

मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है विद्यालय का जलमीनार

न्यूज स्केल संवाददाता रोहित अलबेला

चतरा/हंटरगंजः जिले के हटरंजग प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाली में लगा जलमीनार मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा है। जलमीनार का अधिष्ठापन 15वे वित्त की राशि से कराई गई है। ऐसे में लाखो रुपये खर्च करने के बाबजूद विद्यालय के बच्चे सुद्ध पेयजल से महरुम हैं। जिसे देखने के लिए ना ही पंचायत के पास समय है और ना ही पीएचईडी विभाग के पास। जबकी जलमीनार का अधिष्ठापन संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा कराया गया है। यही नही पांच वर्ष तक देख रेख व मरम्मती का कार्य भी संबंधित एजेंसी को ही करना है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से बेकार पड़े जलमीनार की मरम्मत कराने व संबंधितों के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है।