10 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर 10 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। छापेमारी प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा की गई। जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के मसूरिया निम पेड़ पुलिया के समीप कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रोमी गांव निवासी मुस्लिम खान के पुत्र मो. तालिब व अजीमुद्दीन के पुत्र मो. असलम को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया गया तो दोनों ने निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव निवासी लालजी यादव के पुत्र रविंद्र कुमार यादव को उसके घर से अवैध ब्रॉउन सुगर के साथ पकड़ा गया। इस बाबत तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के अलावे अन्य धाराओं में प्रार्थमिकी दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया गया। युवकों के पास से तीन अलग-अलग प्लास्टिक में कुल 10 ग्राम ब्रॉउन सुगर के अलावे एक काले रंग की बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन व दो मोबाइल भी जप्त किया गया है। डीएसपी ने आगे बताया कि रविन्द्र इस कांड के अलावे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक अन्य मामले में भी आरोपी है और पूर्व में जेल जा चुका है। छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावे थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, आरक्षी पंकज यादव, सुनील कुमार साव आदि शामिल थे। डीएसपी श्री राम ने बताया कि ब्रॉउन सुगर की अवैध खरीद बिक्री के पीछे एक रैकेट कार्य कर रहा है। इसके सदस्य चतरा व हज़ारीबाग में सक्रिय हैं। पुलिस जल्द ही इन तक पहुंचेगी।