मनमाने मूल पर सरकारी दुकानों में बेचे जा रहे शराब…

0
234

आए दिन हो रहे हैं लड़ाई झगड़े

इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के पितीज में पंजीकृत सरकारी विदेशी शराब की दुकान पर प्रिंट मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। सरकार के सख्त हिदायतों के बावजूद आबकारी विभाग मौन है। सूत्रों की माने तो 140 का प्रिंट बीयर 160 में दिया जाता है। जिससे आए दिन सरकारी शराब दुकान पर लड़ाई झगड़ा होते रहते हैं। सूत्रों का कहना है कि अतिरिक्त वसूली सेल्समैन के साथ उच्च अधिकारियों तक पहुंच रहा है। धड़ल्ले से ऊंचे कीमत पर शराब बेचने के कारण आए दिन मूल्य को लेकर ग्राहकों से सेल्समैन उलझ जा रहे हैं। अधिक कीमत पर शराब बेचने के सवाल पर सेल्समैन कहते हैं की अधिक मूल्य वसूली का हिस्सा ऊपर के अधिकारियों को देना पड़ता है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब इस्पेक्टर निर्मल मरांडी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा है की कार्रवाई की जाएगी।