
उपायुक्त ने कहा केंद्रों में जाकर आमजन आवश्यक रूप से एनीमिया जांच कराकर उचित चिकित्सीय परामर्श व दवा लें
चतरा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत 08 मई से 20 मई तक एनेमिया जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि विशेष अभियान में अपने-अपने प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अभियान के तहत रोस्टर अनुसार एनेमिया से ग्रसित मरीजों की जांच कराएंगे। साथ ही एनेमिया से ग्रसित मरीजों की पहचान कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह के साथ दवा भी उपलब्ध करायेगें। साथ ही उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी जांच केंद्रों में जाकर एनिमिक होने की जांच करवाएं। शरीर में खून की कमी होने से विभिन्न रोग होते हैं। समय रहते इसका समुचित इलाज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन चतरा को एनीमिया मुक्त करने के अभियान से जुड़ें। आगे कहा कि न सिर्फ सरकारी कर्मियों की जिम्मेवारी है कि वे लोगों को जांच केंद्रों तक लाएं बल्कि समाज के जागरूक लोग भी इस मुहिम से जुड़ें और लोगों को एनिमिया की जांच के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र के प्रखंड प्रमुख से कराना सुनिश्चित करें और एनेमिया जांच कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।