आशुतोष मिश्रा ने कहा की आर्थिक दोहन के विरुद्ध संघ दर्ज कराएगी प्राथमिकी
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ की ओर से प्रेसवार्ता टंडवा में आयोजित कर वाहन मालिकों की समस्याओं की जानकारी दी गई। इस दौरान संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कई ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला ढुलाई करने से पूर्व भाड़ा भुगतान के संदर्भ में दिए गए शपथ-पत्र के अनुरूप भाड़ा का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे वाहन मालिकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं वर्षों पूर्व कई ट्रांसपोर्टरों द्वारा वाहन मालिकों का करोड़ों रुपए भाड़ा डकारने के बावजूद किसी ने अबतक सुध नहीं लिया है। कई वाहन मालिकों ने बताया कि पेपर व अनलोडिंग के नाम पर प्रति ट्रक तीन हजार रुपए काट लिया जाता है। जिससे सफेदपोशों को नजराना भेंट करने व बड़े पैमाने पर अवांछित रुप से धनोपार्जन की जाती है। जिसको लेकर श्री मिश्रा ने कहा कि दो दिनों के अंदर समुचित साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय थाना में धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े को लेकर ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मौके पर बद्री साहू, मुकेश यादव, इंद्रदेव साव, रितेश चौधरी, बिनोद मंडल, कामेश्वर सिंह, अमलेश कुमार, आशीष चौधरी, अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, आदित्य वर्मा, शंकर चौधरी, विशुन साव समेत अन्य मौजूद थे।