बैंक ऋण लेने वाले बकायेदारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में मिलेगा सुलह का मौका

0
225

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक मयूरहंड शाखा में ऋण धारकों को ऋण भुगतान कर एनओसी प्राप्त करने का मिला मौका। चतरा न्यायालय में 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण प्राप्त कर लंबे समय तक नहीं जमा करने वाले अपने मामले का सुलह करा सकते हैं। व्यक्तिगत ऋण धारक तथा विभिन्न समूहों के नाम से बैंक ने ऋण जारी किया था।प्रभारी शाखा प्रबंधक पियाली घोष राय ने बताया की वैसे ऋण धारक जो  पूर्ण रूप से ऋण चुका नही पाए हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है। जो खाताधारक लोक अदालत में नही जाना चाहते वो 13मई से पूर्व बैंक शाखा पहुंच कर ऋण जमा करने संबंधित पहल करें। राष्ट्रीय लोक अदालत के बाद किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी। बैंक न्यायिक नोटिस के बाद सर्टिफिकेट केस की तैयारी में जुट जाएगी।